प्रश्नावली - 3.4
प्रश्न 2(v)-
किराए पर पुस्तकें देने वाले किसी पुस्तकालय का प्रथम तीन दिनों का एक नियत किराया है तथा उसके बाद प्रत्येक अतिरिक्त दिन का अलग किराया है/ सरिता ने सात दिनों तक एक पुस्तक रखने के लिए Rs. 27 अदा किए, जबकि सूसी ने एक पुस्तक पाँच दिनों तक रखने के Rs. 21 अदा किए/ नियत किराया तथा प्रत्येक अतिरिक्त दिन का किराया ज्ञात कीजिए/
Elimination Method |
उत्तर 2(v) -
माना प्रथम तीन दिनों का किराया = x
तथा प्रत्येक अतिरिक्त दिन का किराया = y
प्रथम शर्तानुसार,
सात दिनों तक पुस्तक रखने का किराया = Rs. 27
यानि,
तीन दिन + 4 दिन अतिरिक्त = 27
x + 4y = 27 .....(1)
द्वितीय शर्तानुसार,
पाँच दिनों तक पुस्तक रखने का किराया = Rs. 21
यानि,
तीन दिन + 2 दिन अतिरिक्त = 21
x + 2y = 21 .....(2)
समीकरण (1) से समीकरण (2) को घटाने पर,
Elimination Method |
y का मान समीकरण (2) में रखने पर,
x + 2 x 3 = 21
x + 6 = 21
x = 21 - 6
x = 15
अत: प्रथम तीन दिनों का किराया = Rs. 15
तथा प्रत्येक अतिरिक्त दिन का किराया = Rs. 3
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपने हमारी पोस्ट के लिए अपना कीमती समय निकाला उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद/ हम आपकी राय जानने के लिए उत्सुक हैं/ कृपया एक प्यारा सा कमेन्ट करने का कष्ट करें/