गणित 10
प्रश्नावली 2.2
प्रश्न1– निम्न द्विघात बहुपदों के शून्यक ज्ञात कीजिए और शून्यकों तथा गुणांकों के बीच के संबंध की सत्यता की जाँच कीजिए : (v)t2 – 15
बहुपद (Polynomials) |
उत्तर 1- (v) t2 – 15 = 0 इस प्रश्न को कम से कम दो प्रकार से हल किया जा सकता है तो आप किसी भी तरीके से हल कर सकते है पहला तरीका
t2 – 15 या
t2 – (√15 )2 यहाँ पर a2 - b2 = (a+b)(a-b) वाला सूत्र लगेगा
(t - √15)(t + √15)
अब,
शून्यक ज्ञात करने के लिए,
अब,
शून्यक ज्ञात करने के लिए,
(t - √15)=0 और (t + √15) =0 यानि कि
t = √15 और t = -√15
t = √15, -√15
अत: t2 – 15 के शून्यक √15 व -√15 है /
चलो अब सत्यता की जाँच करते है,
शून्यकों का योग = √15 + (-√15)
= √15 - √15
= 0
सूत्र द्वारा,
शून्यकों का योग = -(t का गुणांक)/t2 का गुणांक
= - 0/1 t के गुणांक का कोई पद नही है यानि की यह 0 होगा
= 0
शून्यकों का गुणनफल = √15 x (-√15)
= -15
इसका दूसरा तरीका सीखने और सत्यता की जाँच करने के लिए वीडियो देंखे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपने हमारी पोस्ट के लिए अपना कीमती समय निकाला उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद/ हम आपकी राय जानने के लिए उत्सुक हैं/ कृपया एक प्यारा सा कमेन्ट करने का कष्ट करें/