गणित 10
प्रश्नावली 2.2
प्रश्न1– निम्न द्विघात बहुपदों के शून्यक ज्ञात कीजिए और शून्यकों तथा गुणांकों के बीच के संबंध की सत्यता की जाँच कीजिए :(iv)4u2 + 8u
उत्तर 1(iv)- (iv)4u2 + 8u इस प्रश्न को हल करना बहुत ही आसान है
आपने देखा होगा की इसमें सिर्फ दो ही पद है, तो हम इसमें सीधे सीधे कॉमन संख्या लेकर हल करेंगे
4u2 + 8u
= 4u (u + 2 )
अब
शून्यक ज्ञात करने के लिए,
शून्यक ज्ञात करने के लिए,
4u = 0 और u+2 = 0 , 4 से 0 को भाग देंगे तो 0 ही आयेगा
u = 0 और u = -2
अत: 4u2 + 8u के शून्यक 0 और -2 है/
चलो अब सत्यता की जाँच करते है,
शून्यकों का योग = 0 + (-2)
= 0 - 2 = -2
सूत्र द्वारा,
शून्यकों का योग = -(u का गुणांक)/u2 का गुणांक
= -(8)/4
= -2
शून्यकों का गुणनफल = 0 x (-2)
= 0
और अधिक समझने के लिए वीडियो देखें " क्लिक करें "