प्रश्नावली - 1.1प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए प्रश्नों पर क्लिक करें/प्रश्न1- युक्लिड विभाजन अल्गोरिथम के प्रयोग से HCF ज्ञात कीजिये | (i) 135 और 225 (ii) 196 और 38220 (iii) 867 और 255 ???प्रश्न2- दर्शाइए कि कोई भी धनात्मक विषम पूर्णांक 6q + 1, या 6q + 3, या 6q + 5, के रूप का होता है जहाँ q कोई पूर्णांक है।प्रश्न 3- किसी परेड में 616 सदस्यों वाली एक सेना की टुकड़ी को 32 सदस्यों वाले एक आर्मी बैंड के पीछे मार्च करना है, दोनों को सामान संख्या वाले स्तंभों में मार्च करना है, उन स्तंभों की संख्या क्या है, जिनमे वे मार्च कर सकते है?प्रश्न 4 - यूक्लिड विभाजन प्रमेयिका का प्रयोग करके दर्शाइए कि किसी धनात्मक पूर्णांक का वर्ग , किसी पूर्णांक m के लिए 3m या 3m+1 के रूप का होता है ???प्रश्न 5 - यूक्लिड विभाजन प्रमेयिका का प्रयोग करके दर्शाइए कि किसी धनात्मक पूर्णांक का घन 9m या 9m+1 या 9m+8 के रूप का होता है ???
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपने हमारी पोस्ट के लिए अपना कीमती समय निकाला उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद/ हम आपकी राय जानने के लिए उत्सुक हैं/ कृपया एक प्यारा सा कमेन्ट करने का कष्ट करें/